Swami Vivekanand ki sabse bdi Sikh/स्वामी विवेकानंद की सबसे बड़ी सीख
Motivational story in Hindi| Swami Vivekanand ke jivan ki sabse badi sikh
हमारे देश में ऐसे कई महान लोगों ने जन्म लिया है जिन्होंने हमारे देश की दिशा को एक नया आयाम दिया और हमारे देश को एक सफलता की शिखर पर पहुंचाया है
उन सभी महान लोगों के जीवन की ऐसी कोई घटनाएं है जिनसे हम सब बहुत कुछ सीख सकते हैं
भारत का कोई भी ऐसा इंसान नहीं होगा जिसने स्वामी विवेकानंद जी के बारे में नहीं सुना होगा
स्वामी विवेकानंद जी ने जीवित रहते हैं लाखों-करोड़ों युवाओं को सफलता का संदेश दीया और उन्हें सफलता तक पहुंचाया और उनके मरणोपरांत भी उनके संदेश जीवित रह गए
हमेशा के लिए
स्वामी विवेकानंद जी के जीवन की ऐसी सत्य घटना है जिनसे हम युवा बहुत सीख सकते हैं और उससे हमारी जिंदगी में बहुत बदलाव आ सकता है
एक बार विवेकानंद जी बनारस की घाटों पर अपने हाथों में फलों की टोकरी लिए हुए आगे बढ़ रहे थे
उनकी नजर एक दूर बैठे हुए बंदर पर पड़ी जो उन्हें घूर रहा था
अब विवेकानंद जी ने अपने कदमों कि चालोको थोड़ा बड़ा लिया था
लेकिन पीछे मुड़कर देखा तो 3-4 बंदर उनका पीछा कर रहे थे
अब उन्होंने अपने कदमों की चालो को थोड़ा और तेज कर दिया
लेकिन यह क्या 8+10 और बंदर उनका पीछा करने लगे वह डर गए और भागने लगे अपने फलो की टोकरी पकड़कर और जोर से भागने लगे
लेकिन पीछे और बंदरों की संख्या बढ़ती गई उन फलों को खाने के लिए
लगभग 20 - 25 बंदर उनकी ओर तेजी से भागने लगे और विवेकानंद जी भी अपने फलों की टोकरी लेकर और तेजी से भागने लगे
दूर पर खड़े हुए एक संत ने जैसे ही यह दृश्य देखा उन्होंने जोर से चिल्लाया बेटा भागो मत उनका सामना करो
स्वामी विवेकानंद जी उन संत की बातों को बखूबी समाज चुके थे
दौड़ते दौड़ते अपने कदमों को रोका और बंदरों के सामने सीना चौड़ा कर खड़े हुए उन्होंने अपने फलों की टोकरी को संभाला और पास में देखा एक लकड़ी पड़ी थी उन्होंने उस लकड़ी को जैसे ही उठाया सारे के सारे बंदर भाग खड़े हुए
स्वामी विवेकानंद जी के जीवन के इस घटना में एक बहुत बड़ी सीख छुपी हुई है ़़
हम सबके जीवन में कहीं ना कहीं कभी ना कभी समस्याएं आती ही है मुसीबतें आती है लेकिन हम कई बार उनका सामना करना छोड़ देते हैं
उनसे हार मान लेते हैं उन से भागने लगते हैं कभी भी उनका डटकर सामना नहीं करते और यदि हम ऐसे ही डरते रहे तो वह समस्याएं हमें ऐसे ही डराती रहेंगी मारती रहेंगे लेकिन
जिस दिन हमने डटकर मुसीबतों का सामना कर लिया फिर जिंदगी की कोई ऐसी मुसीबत नहीं होगी जो हमारे सामने टिक पाएगी.
यदि हमारे जिंदगी में कोई भी मुसीबत आती है तो हमें डटकर उसका सामना करना है ना भागना है
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको ए आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और ऐसे ही मोटिवेशनल आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉक पर बने रहे
Post a Comment