भगवान परशुराम की विशाल शोभायात्रा सपन्न Akola news update
*भगवान परशुराम की विशाल शोभायात्रा सपन्न*
अकोला : ब्राह्मण समाज के अराध्य श्री परशुराम भगवान का जन्मोत्सव आज 22 अप्रैल को मनाया गया श्री परशुराम
भगवान जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति अकोला के तत्वावधान में परशुराम जन्मोत्सव की विशाल शोभायात्रा एक दिन पूर्व ही 21 अप्रैल को शाम 5 बजे खोलेश्वर स्थित परशुराम चौक आयोजित की गई । विधायक गोवर्धन शर्मा के हाथों आरम्भ में पूजा अर्चना की गई पुजा के बाद भगवान परशुराम जी की आरती की गई तथा शोभायात्रा में विविध झांकियां प्रदर्शिक कीगई है संपूर्ण भारत में भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ में बनाई जा रही है जिसमें स्थानीय अकोला शहर मे बहु भाषीक ब्राह्मण समाज की ओर से भगवान परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली । इस शोभायात्रा मे आये हुए सभी भाविक भक्तो को खोलेश्वर परिसर मे सभी को भगवी टोपी प्रदान की गई महीलाओ को भगवा फेटा प्रदान किया गया रूक्माई मेडीकल की औरसे भगवान परशुरामजी की आरती के पामप्लेट वितरीत किये गये हिंदू जागरण मंच, अकोला की और से जय परशुराम,जय श्रीराम के नारो से एवं पुष्प वर्षाव करके भव्य स्वागत किया गया तथा "भगवान परशुराम चालीसा" का वितरण कीया गया। सभी भाविक भक्तो ने परशुराम चालिसा लेकर कार्य की प्रशंसा की इस शोभायात्रा स्वागत कार्यक्रम मे हिंदू जागरण के जिल्हा संयोजक अंबरिशजी शुक्ला सहसंयोजक उमेश लख्खन, जिल्हा ग्रामीण संयोजक, मयुरजी गुजर, मयुरजी मिश्रा, आकाशजी सावते, भुषनजी इंदोरिया, वैभवजी श्रीनाथ, आकाशजी ढमके विकासजी तिवारी, रोहीतजी मोरे, राकेश अहीर, गौरव अरुळकार इन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए अथक प्रयास किया। इस शोभायात्रा में ब्रह्मवृंद तथा स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुये। सभी समाजजन इन सभी आयोजनों में बढ़-चढ़कर शामिल हुये शोभायात्रा के साथ सिव्हिल लाइन चौक से मोटारसायकल रॅली निकाली गई . रॅली शोभायात्रा मे सम्मलित हुई उसके बाद शोभायात्रा खोलेश्वर होते हुये महाराणा प्रताप चौक, टिळक रोड, कापडा बाजार, जैन मंदिर गांधी रोड, वसंत टॉकीज मार्गे ही खोलेश्वर मे भगवान परशुराम चौक मे पोहोची. ईससमय आमदार गोवर्धन शर्मा, संयोजक राजेंद्र तिवारी रामप्रकाश मिश्रा, नरेंद्र देशपांडे, गोपाल खंडेलवाल, विजय तिवारी, उदय महा, मोहन पांडे, हितेश मेहता, अक्षय गंगाखेडकर, अमोल चिंचाळे, राकेश, रावल, देवेंद्र तिवारी, भरत मिश्रा, निलेश देव, गिरीश गोखले, राजेश मिश्रा, अजय शर्मा, कुशल सेनाड, मंजुषा घोटीकर,रश्मी देव, राजेश्वरी अम्मा, स्मिता कायंदे, राकेश शर्मा आदींसह हजारो समाजबांधवने सहभाग लिया. आयोजन को सफल बनाने के लिए सर्वसेवाधिकारी विधायक गोवर्धन शर्मा, संयोजक राजेंद्र तिवारी, विजय तिवारी, उदय महा, रामप्रकाश मिश्रा, मोहन पांडे, हितेश मेहता, भरत मिश्रा, देवेंद्र तिवारी, राकेश शर्मा आदि ने अथक परिश्रम कीये !
Post a Comment