How To Become Rich | Amir kaise बने | How To Be Successful | success इन 4 चीजों की डिमांड करती है | सफल कैसे हो ?

 मेरे प्यारे भाइयों और बहनों ( How to become rich ) आज के जमाने में आमिर कोन नहीं बनना चाहता हर किसी को अमीर बनने की चाहत होती है लेकिन यह सब की बात नहीं होती हर कोई अमीर नहीं बन सकता लेकिन अगर आप सही से काम करेंगे तो आप अमीर जरूर बनेंगे आप उस मुकाम तक पहुंच जाएंगे जहां तक कुछ ही लोग पहुंच पाते हैं आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता अगर आप ही कुछ स्टेप को फॉलो करेंगे तो आपको अमीर बनने के लिए बहुत से मुकाम हासिल करने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी और मेहनत करना हर कोई नहीं चाहता बस अमीर बनना चाहता है अमीर बनना इतना आसान नहीं है जितना हम सोचते हैं

तो चलिए आज मैं आपको अमीर बनने के कुछ नियमों के बारे में बताऊंगा जो लोग अमीर बने हैं उन्होंने किन चीजों को फॉलो किया उसी के बारे में आज मैं आपको बताऊंगा उन्हें वैसे मैं आपको आज चार बातें बताऊंगा जो उन्होंने फलों की और वह अमीर बन चुके हैं अगर आप भी फॉलो करेंगे तो आप भी अमीर बन जाएंगे तो चलिए जान लेते हैं वह कौन सी है चारों बातें या 4 चीजें जो अमीर लोग अक्सर फॉलो करते हैं वैसे तो अमीर लोग बहुत सी चीजों को फॉलो करते हैं लेकिन हम उनमें से चार चीजों के बारे में आज बात करेंगे
    
    

लेख. सदा वनारे महाराष्ट्र India

1) मेहनत कैसे करें ? | Jyada mehnat kaise kare ? | How to say

दोस्तों मेहनत करने के बहुत तरीके होते हैं कोई शारीरिक मेहनत करता है तो कोई दिमाग से मेहनत करता है तो कोई कुछ भी नहीं करता फिर भी वह मेहनत करता है लेकिन हमें अमीर बनने के लिए शायरी मेहनत नहीं करनी दिमागी मेहनत करनी है और बाद में कुछ भी नहीं करना है सब कुछ अपने आप चलता रहेगा तो मेहनत कैसे करें मेहनत करने के लिए हमें सबसे पहले खुद कुछ करना होगा हम जो कुछ भी करते हैं वह हमें मन लगाकर करना होगा चाहे वह किसी का काम हो या हमारा काम हो हमें मेहनत मन लगाकर यह करनी होगी अगर हम मन मन लगाकर मेहनत करेंगे तो हम वह चीजें सीख पाएंगे क्योंकि मेहनत करने से कुछ नहीं होता मेहनत करते वक्त हमें वह सब कुछ सीखना होता है और अमीर लोग यही करते हैं कि वह काम करते करते उस काम को सीख जाते हैं मतलब एक स्किल डेवलप करते हैं उनमें वह स्किल आ जाती है और वह उस कील से खुद का स्टार्टअप करते हैं

अगर हम पैसा देखकर मेहनत करेंगे तो हम पैसों के लिए काम करेंगे हम टाइम की वैल्यू देंगे काम की नहीं ऐसे में हम पैसा तो कम आएंगे थोड़ा थोड़ा थोड़ा लेकिन हम अमीर बनने के लिए कुछ भी हासिल नहीं करेंगे तो हमें वह काम सीखना चाहिए ना कि सिर्फ काम करने पर ध्यान देना चाहिए आप जितने काम सीखेंगे आप उतने काम खुद कर पाएंगे

आपका आज इस काम में इंटरेस्ट हो उसी काम को करो वहीं पर जॉब करो और उस काम को अच्छे से सीखो समय को मत देखो क्या है आपको जितना भी पेमेंट मिलता हो आप समय से ज्यादा काम करो क्योंकि आप ज्यादा काम करोगे तो आप जल्दी सीख जाओगे और जैसे ही आप सीखेंगे तो आप खुद का स्टार्टअप शुरू कर पाएंगे

2) अपने काम पर विश्वास कैसे करें ? | How To Believe in your workplace | how to build trust in the work palace 

दोस्तों हम जो भी काम करते हैं या जो भी छोटा सा स्टार्टअप कर देते हैं तो हमें विश्वास करना चाहिए कि हम एक दिन सफल जरूर हो जाएंगे हमें खुद को विश्वास दिलाना है चाहे का टॉप कैसा भी शुरू हो हमें हार नहीं माननी चाहिए क्योंकि हार मानने से ही हमारी नेगेटिविटी शुरू हो जाती है और हम सब कुछ नेगेटिव सोचने लगते हैं अगर हम नेगेटिव नहीं सोचेंगे उसके जगह अगर हम पॉजिटिव सोचेंगे कि हमने जो कुछ भी शुरू किया है वह बहुत अच्छे से चलेगा और हम बहुत अमीर बन जाएंगे अगर आप पॉजिटिव सोचेंगे तो आपके मन में सभी पॉजिटिव विचार आएंगे और आपके स्टार्ट ऑफ में एक पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी

आपका विश्वास ही आपको आगे ले जाएगा आपको खुद पर विश्वास रखना बहुत जरूरी है अगर आप खुद पर ही विश्वास नहीं रखेंगे तो आप अमीर कैसे बनेंगे आपको अमीर बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि खुद पर विश्वास रखो और Bussiness को अच्छे से शुरुआत करो 

बिजनेस बिजनेस एक गर्भवती स्त्री की तरह होता है एक मां को बच्चे को जन्म देने के लिए 9 महीने का समय लगता है लेकिन वह उल्लू महीनों में कभी नहीं सोचती कुछ गलत कभी नहीं सोचती वह लोग महीने का इंतजार और दर्द सही है लेकिन कभी बताती नहीं 9 महीने बाद क्या होगा उसे पता होता है कि नहीं पता होता लेकिन वह एक विश्वास के साथ इंतजार करती है उसी तरह आपको भी बिजनेस में वक्त का इंतजार करना होगा जैसी वक्त बीतेगा आपका बिजनेस बढ़ता जाएगा इसलिए आपको खुद पर विश्वास रखना बहुत जरूरी है आप अपनी विश्वास को कभी मत खोना आप एक पॉजिटिव विचार को लेकर चलिए तभी आप आगे बढ़ जाएंगे अमीर लोग अक्सर पॉजिटिव थिंकिंग रखते हैं वह कभी नेगेटिव नहीं सोचते वह खुद पर खुद से ज्यादा विश्वास करते हैं और उनका कोई भी बिजनेस फैल गया तो वह कभी खुद को नेगेटिव को नहीं सोचते और खुद पर विश्वास बनाए रखते हैं

3) अपने काम के प्रति जुनून कैसे लाएं ? | How To Show Passion at work काम में जुनून कैसे दिखाएं ?

आप जो भी काम करते हैं उसमें आपको जुनून के साथ काम करना होगा अपने काम को ही अपनी पहचान बनानी होगी या फिर आपको जो पसंद आता है वही आप काम करो क्योंकि उसी में आपका मन लगा रहेगा और जब एक बार मन लग जाएगा तो आप काम से पीछे नहीं हट होगी आपको जो पसंद है वही आप करो कि आपका स्टार्टअप करो और उसी में लग जाओ यही एक अमीर बनने की सोच है

अपने काम के प्रति जुनून लाने के लिए आप रोज मोटिवेशनल वीडियो देखा करो या कुछ मोटिवेशनल पढ़ा करो कुछ किताबें अपने पास रखो जिससे आप एक मोटिवेट हो सके और आपने मोटिवेशनल बना रहे अपने काम के प्रति कभी  किच किच  मत
करना आपको अपने काम के लिए कभी भी तैयार रहना चाहिए यही एक अमीर बनने की टेक्निक होती है कि वह कभी भी उत्सुक रहते हैं वह कभी आलस नहीं करते उन्हें आलस होता ही नहीं ऐसा मानो  

हर काम का एक समय निर्धारित करो जिससे आपका काम सही से हो सके आप कब सोते हैं और कब उठते हैं इसका भी एक सटीक समय होना जरूरी है आपका खाने का समय नाश्ते का समय नहाने का समय सब समय को एक डायरी में लिख कर उसी समय पर उस काम को किया करो उससे आपका काम में जुनून बना रहेगा और आपको बहुत समय मिलेगा

4) बुरी आदतों का त्याग कैसे करें ? | आदत कैसे बदले ? | How To Give up Bad Habits? | How is Habit formed

हमें बहुत सी बुरी आदतें होती है लेकिन हम उनको कभी समझ नहीं पाते हमें जो भी आदत होती है हमें सबसे पहले देखना चाहिए कि क्या यह आदत अच्छी है या बुरी है क्योंकि बुरी आदत आदमी को कभी आगे नहीं ले जा सकती और अच्छी आदत है हम ऐसे आदमी को सफल बनाती है तो हमें बुरी आदतों का त्याग कर देना चाहिए लेकिन अक्सर यही प्रश्न आता है कि बुरी आदतों का त्याग कैसे करें इसके लिए आपको कठोर बनना होगा आपको हर समय इस आदत के लिए खुद को सोचन होगा और खुद को बताना होगा कि यह बुरी आदत है यह मुझे बर्बाद कर देगी 

आपको बुरी आदत को डायरेक्ट नहीं छोड़ना है आपको आदत को धीरे-धीरे कम करना है जैसे ही आप इसम सफल हो जाएंगे तो आप धीरे-धीरे काम करते-करते बंद कर देंगे किसी भी आदत को छोड़ने के लिए आपको धीरे-धीरे प्रयास करना होगा तभी वह आदत छूट जाएगी अचानक छोड़ेंगे तो आपका दिमाग काम करना बंद कर देगा क्योंकि वह आदत आपको नहीं होती है

कोई भी बुरी आदत आदमी को कभी नहीं होती आदत होती है उसके दिमाग को क्योंकि दिमाग अक्षर बुरी आदतों का जल्दी हावी हो जाता है उसे बुरी आदतें बहुत पसंद आती है क्योंकि बुरी आदत में उसे काम करने की जरूरत नहीं होती है आपने अक्सर देखा होगा कि नशा करने वाला व्यक्ति नशे में धुंध होता है क्योंकि नशा आदमी के दिमाग पर असर करता है और दिमाग को काम करने से मना कर देता है उससे दिमाग काम करना बंद कर देता है और दिमाग को शांति मिलती है इसलिए दिमाग उस आदत को एक्सेप्ट कर लेता है

दिमाग कभी भी शांति या आराम करना चाहता है तो वह बुरी आदत को बहुत जल्दी एक्सेप्ट कर लेता है और उसे आसानी से छूटने नहीं देता है अगर हम बुरी आदत के हावी हो जाएंगे तो हमारा दिमाग काम करना कम कर देगा बस उतना ही काम करेगा जितनी आपको जरूरत है बाद में वह आपको बताएगा कि इस आदत को लगाओ नहीं तो मैं काम नहीं करूंगा आपका दिमाग आप पर हावी हो जाएगा और आप तुरंत आदत के शिकार हो जाएंगे आपको बुरी आदत से दूर रहने के लिए उसके करीब जाना ही नहीं चाहिए अगर आपको आदत लग गई तो आपको धीरे-धीरे कम करनी है डायरेक्ट मुझे नहीं छोड़ना है क्योंकि दिमाग डायरेक्ट छोड़ने पर एक्सेप्ट नहीं करेगा

तो दोस्तों यहां थी वह 4 चीजें जो आपको अमीर बना देगी अगर आपकी इन नियमों का सही से पालन करेंगे तो आप एक दिन अमीर जरूर बनेंगे आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोकेगा अगर आप सही से और करेंगे तो आपको हर चीज में मन लगाना होगा आप जो कुछ भी करेंगे मन लगाकर करो मुझसे आपका मन लगा रहेगा और आप उस कील को सीख जाओगे सक्सेस इन 4 चीजों की डिमांड करता है जो मैंने आपको अभी बताई है अगर आप 4 नियमों का अच्छे से पालन करेंगे तो आप एक विकसित इंसान बन जाएंगे और आप एक सक्सेस की ओर जाएंगे और आपको एक ना एक दिन सक्सेस जरूर मिलेगी सक्सेस पाने के लिए आपको एक स्किल सीखनी है और उसी पर अपनी हंड्रेड परसेंट देने हैं 

धन्यवाद ....लेख  Sada vanare

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.